Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

संतान प्राप्ति के लिए युवक जिंदा मुर्गा निगल गया, अटकने से जान चली गई

छत्तीसगढ़। सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक आनन्द कुमार ने जिंदा मुर्गा (चूजा) निगलने की कोशिश की, जिससे उसकी जान चली गई। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने युवक के गले में मुर्गा (चूजा) फंसा हुआ पाया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार युवक निसंतान था जिसने पिता बनने के लिए मुर्गा को जिंदा निगलने का प्रयास किया होगा ।

 

परिजनों ने युवक को अस्पताल में तब लाया था, जब उन्हें लगा कि वह गिरने से घायल हो गया है, लेकिन डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि युवक का गला मुर्गे से अवरुद्ध हो गया था, जिसके कारण उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन ऐसी विचित्र मौत पहले कभी नहीं देखी। यह घटना जादू टोना से जोड़कर देखी जा रही है, और यह आशंका जताई जा रही है कि युवक बाप बनने के लिए ऐसी खतरनाक हरकत कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक विवाह के 5 साल बाद भी नि:संतान था और उसकी यह हरकत इस लिहाज से भी संदिग्ध मानी जा रही है।

Related Post