Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

जिला प्रशासन की पहल: जनता दरबार में सुनी गईं समस्याएं, कई मामलों का मौके पर हुआ समाधान

जमशेदपुर। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने अपनी निजी और सामुदायिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने संवेदनशीलता दिखाते हुए यथोचित और समयबद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 

जनता दरबार में जमीन विवाद, वन विभाग से क्लियरेंस, म्यूटेशन, स्थानांतरण, स्कूलों में खेल स्टेडियम निर्माण, नामांकन, दुकान आवंटन, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, छत की सील हटाने जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

इस दौरान कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालयों और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनता दरबार के आयोजन से लोगों को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक प्रभावी मंच मिला है।

Related Post