Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

33 केवी का करंट लगने से ठेका मजदूर प्रभात डाडका गंभीर रूप से झुलसा,टीएमएच रेफर

गुवा स्थित डीवीसी के स्विच यार्ड में कार्य करने के दौरान 33 केवी बिजली करंट लगने से ठेका मजदूर प्रभात डाडका (लगभग 35 वर्ष) पिता आलोक डाडका, कल्याण नगर, गुवा निवासी गंभीर रुप से झुलस गया है। यह दुर्घटना आज गुरुवार सुबह 8 बजे की है। गंभीर रुप से झुलसा युवक को तत्काल सेल की गुवा अस्पताल लाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु टीएमएच, जमशेदपुर रेफर किया गया है। युवक का स्थिति गंभीर बना हुआ है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि ठेका मजदूर प्रभात जब स्विच यार्ड में काम कर रहा था तब बिजली काटी गई थी। फिर अचानक काम करने के दौरान हीं किसने बिजली चार्ज किया अथवा 33 केवी लाईन में करंट कैसे प्रवाहित हुई यह जाँच का विषय है। इस बाबत जब विद्युत विभाग के एसडीओ से घटना की जानकारी हेतु फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। घायल युवक प्रभात डाडका से मुलाकात करने मजदूर नेता रामा पांडेय व जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी आदि अस्पताल पहुंचे। दोनों ने बताया की यह अत्यंत गंभीर मामला तथा सुरक्षा में भारी लापरवाही है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में काम करने वाले ठेका मजदूरों को जरूरी सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिया जाता है। असुरक्षित माहौल में मजदूरों से काम कराया जाता है। घायल प्रभात का इलाज बेहतर अस्पताल में विद्युत विभाग कराये तथा उसे उचित मुआवजा के साथ-साथ उसके स्वस्थ होने तक पूरा वेतन का भी भुगतान विभाग कराये।

Related Post