Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

खूंटी: पीएलएफआई के दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी की रकम और नक्सली पर्चा बरामद

पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव के पास से प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान संदीप प्रामाणिक और धनेश्वर महली के रूप में हुई है।

 

लेवी वसूली में थे शामिल

पुलिस के अनुसार, दोनों नक्सली व्यापारियों से वसूली गई लेवी का हिसाब करने की योजना बना रहे थे। इनके पास से ठेकेदारों और व्यापारियों से वसूले गए कुल 72,500 रुपये, तीन मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो वाहन और नक्सली पर्चे बरामद किए गए हैं।

 

आगजनी और रंगदारी का आरोप

गिरफ्तार नक्सलियों पर एक दिसंबर की देर रात लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियों में आगजनी का प्रयास करने और पंपलेट चिपकाकर रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में पहले भी एक नक्सली को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

पुलिस की कार्रवाई जारी

खूंटी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Post