Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

गरीब परिवारों के महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने को लेकर बैठक का आयोजन

गुवा । गुवा के कल्याण नगर में ग्राम संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गरीब परिवारों के महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान महिलाओं का पीआरआई,सीबीओ के तहत ग्राम गरीबी समृद्धि उद्ववर्धन योजना से जोड़ने के लिए विलेज प्लान बनाया गया। इस प्लान के तहत गरीब से गरीब परिवारों की महिलाए योजना के माध्यम से लाभ ले सकती है। साथ ही महिलाओं को उनके हकदारी, आजीविका, सामाजिक, सामुदायिक योजना की जानकारी दें ऑनलाइन फॉर्म भरा गया। यह विलेज प्लान योजना ग्राम संगठन की सचिव और कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मौके पर ग्राम संगठन की लेखापाल ललिता पांडेया, सचिव वंदना शर्मा, कोषाध्यक्ष अलका मिश्रा, जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव,ललिनी हाजरा, तन्नु गोस्वामी, सरिता साहू, ज्योति झा सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

Related Post