Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

प्रेम-प्रसंग में मनीष की हत्या की आशंका, 4 दिनों से था लापता

जमशेदपुर: सिदगोड़ा झरना घाट से बरामद शव मामले में पुलिस की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच चुकी है। शव गोविंदपुर के मनीष कुमार का है, जो चार दिन से लापता था। इसके बारे में परिवार ने पहले ही थाने में लिखित शिकायत दी थी। मनीष का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और परिवार के लोग अब इसे इसी मामले से जोड़कर देख रहे हैं। उनका आरोप है कि युवती के परिवार और सगे-संबंधियों ने ही मनीष की हत्या की है या इसे करवाया है।

 

मनीष टेंट हाउस में काम करता था और पिछले कुछ सालों से युवती के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिवार के सदस्यों ने पहले ही इस घटना की जानकारी दी थी। चार दिन बाद जब शव सिदगोड़ा के झरना घाट से मिला, तो परिवार हैरान था और पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहा है।

Related Post