Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

डालसा सचिव ने लिया संज्ञान दिव्यांग को उसके अधूरे आवास निर्माण की दूसरी किस्त मिलने की जगी उम्मीद

जमशेदपुर /पोटका

कुछ दिन पूर्व अखबार के छपे समाचार के माध्यम से ये सूचना प्राप्त हुए थे एक दिव्यांग बहुला सरदार पिता बीरबल सरदार गांव जुड़ी का आवास एक साल हो गए पैसे के अभाव में निर्माधीन है।पहली किस्त के पैसे से वो लिंटर तक का कार्य करा चुकी है अब एक साल होने को है उसके बाबजूद भी दूसरी किस्त नहीं दी गई है जिसके कारण दिव्यांग अभी भी पूर्व की भांति शौचालय में रहने को विवश है।इस विषय की पता चलते ही पोटका लीगल एड क्लिनिक के द्वारा अपने पत्र के माध्यम से डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद जी को दिव्यांग के वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए त्वरित दिव्यांग बहुला सरदार के नाम से हुए स्वीकृत आंबेडकर आवास की दूसरी किस्त की राशि भुगतान करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका को ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए अनुरोध किये ताकि दिव्यांग अपने आवास का निर्माण करा सके।आज डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद जी के द्वारा भेजी गई पत्र बी. डी.ओ के अनुपस्थिति में बीडीओ कार्यालय पोटका के बड़ा बाबू को सौंपा गया और जल्द से जल्द आवास की दूसरी किस्त दिव्यांग को भुगतान करवाने के लिए कहे।मौके पर पी एल वी सह (अधिकार मित्र) चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकु माझी आदि मौजूद थे।

Related Post