Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

बीएसएनएल का मोबाइल टावर अवश्य है, लेकिन यह महीनों से सफेद हाथी साबित हो रहा है —मुखिया लिपि मुंडा

गुवा।मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत अन्तर्गत सारंडा के सुदूरवर्ती करमपदा, नवागांव, भनगांव आदि क्षेत्रों में बीएसएनएल या अन्य संचार का कोई सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं व पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करमपदा में बीएसएनएल का मोबाइल टावर अवश्य है, लेकिन यह महीनों से सफेद हाथी साबित हो रहा है।

मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत की मुखिया लिपि मुंडा ने पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकु के साथ उक्त गांवों का दौरा किया। ग्रामीण मुंडाओं व अन्य ने उनसे सबसे पहले बीएसएनएल का बंद पडी़ संचार सेवा को बहाल कराने का आग्रह किया। मुखिया लिपि मुंडा ने बताया की संचार सेवा ठप रहने से उन्हें अबुआ आवास, कुआं निर्माण, स्कूलों में कम्प्यूटर से बच्चों का शैक्षणिक कार्य आदि सरकारी कार्य में जीओ टैग नहीं हो पाने से कार्य प्रभावित हो रहा है। यह इस क्षेत्र की सबसे बडी़ समस्याओं में से अहम समस्या है।प्रशासन व बीएसएनएल विभाग इस समस्या का अविलम्ब हल कराये। इस दौरान मजदूर नेता वीर सिंह मुंडा, रुपू मुंडा, बिरंग होनहागा, जीटु सिधु, नंदी कुई, शान्ति मुंडा, अजू लागुरी आदि मौजूद थी ।

Related Post