Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

खलिहान में लगी आग, लाखों रुपये का धान जलकर हुआ राख

पीड़ित ने जिला प्रशासन से की मदद गुहार

 

चतरा: प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह – पनारी पंचायत के मायापुर कला गांव देर रात्रि क़रीब 11 बजे एक खलिहान में आग लग गयी. जिसके कारण लाखों रुपए का धान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मायापुर गांव निवासी रामखेलावन दास का पुत्र दिनेश दास खेती करता है. इस वर्ष तीन एकड़ जमीन मे धान का फसल लगाया था. खेत से फसल काटकर खलिहान में जमा किया था. बुधवार की देर रात आग लगने से सब जलकर राख हो गया. पीड़ित दिनेश दास ने बताया कि रात्रि के 9 तक सब ठीक था. उस समय हम खलिहान घूम कर देख लिए थे. 11 बजे बाद खलिहान में आग लगी है. जिसकी सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन से दी बस किया था धान जलने पर फट फट की आवाज से सब परिवार के जब नींद खुला और खलिहान में जाकर देखे कि पूरा खलिहान धू-धू कर जल रहा है. तब हमने हल्ला कर गांव वालों को जगाया. लेकिन आग के तेज लपटें उठता देख ग्रामीण की हिम्मत भी ज़बाब दे दिया. 2 मोटर से पानी चलाया गया लेकिन तबतक सारा धान जल चुका था . ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से पीड़ित दिनेश दास के पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके पूरा परिवार के साथ खाने की समस्या आ गई है. पीड़ित ने जिला प्रशासन से क्षति पूर्ति की मांग किया है.

इधर जानकारी मिलते ही जिला परिषद बेचन पासवान पीड़ित के खलिहान पहुंचे तो देखा पूरा धान जलकर राख हो गया है श्री पासवान ने पीड़ित परिवार को आश्वाशन दिया कि जो क्षति पहुंची है उसे जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत क्षतिपूर्ति मुहैया करवाया जाएगा।

Related Post