जमशेदपुर /पोटका
पोटका के तेतलापोड़ा पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य मांगने,तथा नया जॉब कार्ड बनाने के लिए पहुंचे ग्रामीण मजदूरों को ना रोजगार मिला, ना रोजगार सेवक । गुरुवार को तेंतलापोड़ा पंचायत भवन में ग्रामीण काफी देर तक रोजगार सेवक के आने का इंतजार करता रहे अतः थक हारकर वापस लौट गए। वही नाराज ग्रामीण मजदूरों ने तेतलापोड़ा पंचायत मंडप के सामने प्रदर्शन करते हुए रोजगार सेवक को हटाने की मांग की। ग्रामीण मजदूरों ने पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पर एक मांग पत्र सौंपते हुए रोजगार सेवक कंचन दास को हटाने का मांग की गई है। गांव के ग्राम प्रधान अजीत सरदार, राजेश सरदार, बुढन मुर्मू, उप मुखिया प्रमिला सरदार, खुदीराम सरदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटू मुंडा, आदि के द्वारा पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए कहां गया कि तत्काल रोजगार सेवक, कंचन दास को हटाया जाए। वह बिचोलिया के साथ मिलकर काम करता है। ना ग्रामीणों का जॉब कार्ड बनता है, ना ही ग्रामीणों से समन्वय रखता है। पंचायत परिसर में कभी आते भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सेवक कंचन दास को तत्काल हटाया जाए और उसके जगह दूसरे रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया जाए ताकि ग्रामीण लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके और रोजगार सेवक की योजनाओ की सही से जांच करते हुए करवाई किया जाए।