Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25

*मयंक पॉल का शानदार शतक, लारसन क्लब ने यंग झारखंड को हराया*

 

चाईबासा: मयंक पॉल की शानदार शतकीय पारी (104 रन) की बदौलत लारसन क्लब चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ये लगातार दूसरी हार है।

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड की पूरी टीम 33.1 ओवर में 178 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि यंग झारखंड के शीर्ष के पांच बल्लेबाज मात्र 66 रन के स्कोर पर गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम सस्ते में निपट जाएगी परंतु सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सन्नी मिश्रा ने उद्घाटक बल्लेबाज हिमांशु कुमार के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। सन्नी मिश्रा ने तीन चौकों एवं आठ छक्कों की मदद से 74 रनों की धुआँधार पारी खेली जबकि हिमांशु कुमार ने एक चौका एवं एक छक्का की सहायता से धैर्यपूर्ण 38 रन बनाए। लारसन क्लब चाईबासा की ओर से आर्यन यादव, जन्मजय सिंह यादव, विनय यादव एवं फैजानुल रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 24.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। हलांकि मात्र सात रन के स्कोर पर लारसन के भी दो विकेट गिर गए थे परंतु शतकवीर मयंक पॉल देवांश शुक्ला ने तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर जीत को आसान बना दिया। मयंक पॉल ने बारह चौकों एवं पाँच छक्कों की सहायता से 104 रन बनाए वहीं देवांश शुक्ला ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ।

यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ओर से आर्यन कुमार, सन्नी मिश्रा एवं सत्यम यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी।

एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग में कल लारसन क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से होगा।

Related Post