Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तिलैया डैम 35 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र

कोडरमा सांसद ने प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री के प्रति जताया आभार

 

कोडरमा :- जिले के तिलैया डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार की सतत और समग्र सांस्कृतिक विकास योजना के तहत 23 राज्यों में 40 पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मंजूरी दी गई है, जिसमें झारखण्ड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम का नाम भी शामिल है। इस परियोजना पर कुल 34.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।केंद्रीय बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस योजना को कोडरमा के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल कोडरमा बल्कि पूरे झारखंड के पर्यटन को नई दिशा देगी।तिलैया डैम में ईको-टूरिज्म का विकास होने से पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है। यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं का विकास होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।बताते चले की बडाकर नदी पर अवस्थीत तिलैया डैम दामोदर घाटी निगम के द्वारा निर्मित स्वतंत्र भारत का पहला डैम होने के साथ ही सुन्दर प्राकृतिक परिवेश के कारण पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र है पर्यटन के दृस्टि से यह डैम 36 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है और 2 पहाड़ियों के मध्य यह डैम लोगो के लिए प्रेरणा का श्रोत भी है इधर बताना ज़रूरी है की दिसंबर और जनवरी माह मे झारखण्ड,बिहार,बंगाल से हज़ारो की संख्या मे पर्यटक पहुंचते है

Related Post