Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

सौरव विष्णु ने काशीडीह में किया जनसंपर्क।

 

राजनीति के पुराने सिक्के को बदलने की ज़रूरत : सौरव विष्णु

जमशेदपर : पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा की इस पूर्वी सिंहभूम की राजनीति के पुराने सिक्के को बदलना है जिसमे एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा है , जनता अब इन सिक्के को बदल कर एक नये सिक्के को लाने का मन बना चुकी गई , क्योंकि विकास की आधारशिला ही परिवर्तन है, जब तक परिवर्तन नही होगा विकास नही होने वाला।

राजनीति पार्टियों द्वारा विकास को ऐसा दिखाया जा रहा है मानो विकास कोई बहुत बड़ी उड़ती चिड़िया का नाम हो लेकिन अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं जनता को दिखा दूंगा कि विकास करना कितना आसान है।

सौरव विष्णु पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी हैं और उनका चुनाव चिन्ह बाल्टी है सौरव विष्णु ने कई मुद्दों पर बात की उनका कहना है कि मैं आम जनता के लिए पांच कामों को लेकर वचनबद्ध हूं और रहूंगा स्वास्थ, शिक्षा रोजगार, महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण।

1. स्वास्थ्य – जनता के लिए पूर्वी सिंहभूम के बिरसानगर मे एक अस्पताल बनवाने का कार्य करूंगा ताकि पूर्वी की जनता को अच्छा स्वस्थ लाभ मिल सके।

2. शिक्षा – टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर मे करीब 200 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है, उन सभी स्कूलों को खुलवाने का कार्ये करूंगा, ताकि जमशेदपुर के बच्चों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिल सके, जिससे उनकी ज़िंदगी सुधर सके।

3. रोजगार जब अच्छी शिक्षा मिलेगी तो अच्छा रोजगार मिलेगा, रोजगार के लिए मैं टाटा स्टील और उनसे जुड़े सारी कंपनियों से बात करके रोजगार का इंतेज़ाम करूंगा ताकि जमशेदपुर की जनता को अच्छा रोजगार मिल सके जिससे उनकी ज़िंदगी मे खुशहाली आय।

4. महिला सुरक्षा – हर मंडल मे एक महिला हेल्पलाइन नंबर 24*7 चालू रहेगा।

मैं एक महिला सुरक्षा टीम का गठन करूंगा जिसमे रिटायर ऑफिसर , वकील और वैसे लोग रहेंगे जो महिला सुरक्षा एवं उनसे जुड़े मुद्दे पर काम करेंगे और उनको न्याय दिलवाएंगे।

5. महिला सशक्तिकरण का मतलब है, महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना इसका मकसद महिलाओं को शक्तिशाली बनाना है, ताकि वे अपने जीवन से जुड़े सभी फ़ैसले खुद ले सकें और समाज में अच्छे से रह सकें।

Related Post