Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

नई मुख्य सचिव बनीं अलका तिवारी, कहा – सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता..

रांची-: 1988 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती अलका तिवारी ने झारखंड की मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है, इसलिए फिलहाल किसी विशेष प्राथमिकता का उल्लेख करना उचित नहीं होगा।

अलका तिवारी ने स्पष्ट किया कि जैसे ही राज्य में नई सरकार का गठन होगा, वे पूरी निष्ठा से जनहित में काम करेंगी और सरकार की योजनाओं एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सरकार की नीतियों को ध्यान में रखकर राज्य की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी।

मुख्य सचिव के पद पर उनका कार्यकाल राज्य के प्रशासनिक तंत्र में सुधार और जनहित के कार्यों में योगदान देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Post