Breaking
Mon. May 12th, 2025

महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा किया गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का स्थल निरीक्षण..

जमशेदपुर-:महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने स्वर्णरेखा घाट मानगो पुल, दो मुहानी घाट, कदमा सब स्टेशन घाट, नया घाट में साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर किए जा रहे प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा किया।

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी छठ घाट में डेंजर जोन चिन्हित करने एवं बेरिकेडिंग, छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग किये जाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट, छठ घाट की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ की आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य ससमय सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निकाय, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबद्ध पदाधिकारी आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य ससमय संपन्न कराएंगे। उन्होने कहा कि छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी, इसके अलावा सुगम यातायात एवं घाटों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Post