Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास हुई, जहां उन पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के निकट फायरिंग की गई।

अस्पताल में हुई मौत

बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी गंभीर स्थिति के बावजूद वे बच नहीं पाए और अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना का विवरण

घटना निर्मल नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई, जहां दो शूटर्स ने सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनीतिक और फिल्मी जगत की प्रतिक्रिया

बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी लीलावती अस्पताल पहुंचे। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बीच गहरी दोस्ती थी, और इस घटना ने फिल्मी जगत में भी शोक की लहर फैला दी है।

 

Related Post