बोड़ाम-: बोड़ाम थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में एक महिला की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। घटना में घायल पति और तीन बच्चों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने आर्थिक सहायता प्रदान की !
बीती रात जहरीले सांप ने बेलडीह गांव निवासी रेवती सिंह (38) को काट लिया, जब वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ जमीन पर सो रही थी।सुबह 4 बजे तक महिला ने दम तोड़ दिया।
सुबह 7 बजे पहुंचे बोड़ाम थाना के एएसआई सुरेश प्रसाद वर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति के पास पर्याप्त पैसे नहीं होने पर पड़ोसी गुलाब गोराई ने 2,000 रुपये, निताई चंद्र गोराई ने 500 रुपये और पुलिस अधिकारी ने 500 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की।
इन लोगों ने मिलकर घायल पति और बच्चों की मदद के लिए गाड़ी की व्यवस्था भी की।
यह घटना बोड़ाम क्षेत्र में जहरीले सांपों के खतरे को दर्शाती है और स्थानीय लोगों द्वारा एकजुट होकर मदद करने की भावना को प्रदर्शित करती है।