Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पीएलएफआई उग्रवादी रिंकू साहू को आनंदपुर में गिरफ्तार, तीन अलग-अलग मामलों में दर्ज हुई धाराओं के तहत जेल भेजा गया

आनंदपुर

पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर से पीएलएफआई (गर्ड) उग्रवादी बाबू उर्फ रिंकू साहू को आनंदपुर थाना क्षेत्र के मुंडा टोला से रविवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा और एक आइटेल मोबाइल बरामद किया गया है। साहू को सोमवार को आनंदपुर थाना में पेश किया गया और उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मामलों में दर्ज हुई धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

 

**मामलों के विवरण:**

 

1. **पहला मामला:** आनंदपुर थाना कांड संख्या 10/24 धारा – 329(4), 351(2), बीएनएस 25(IB)(a), 26 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले में साहू के खिलाफ हथियार रखने का आरोप है।

 

2. **दूसरा मामला:** आनंदपुर थाना कांड संख्या 13/16 धारा – 25(IB)(a), 26(1), 35, 17 सीएल आर्म्स एक्ट के तहत हत्या, फिरौती समेत पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है।

 

3. **तीसरा मामला:** बानो थाना कांड संख्या 10/17 धारा – 302, 34, भादवि 27, 17 सीएल आर्म्स एक्ट के तहत हत्या, धमकी देना, और हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।

 

उपस्थित थे एसआई सदानंद कुमार, हवलदार राज बहादुर, सोर्जन होरो, और गुरुचरण सोय, जो कि छापेमारी अभियान में शामिल थे और ग्रामीणों की मदद से साहू को गिरफ्तार किया गया था।

 

आनंदपुर थाना के पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि यह मामला विस्तार से जांचा जा रहा है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post