Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मोटरसाइकिल से टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

कोडरमा

जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के रामडीह में मोटरसाइकिल की टक्कर में शनिवार रात एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय फ़ागु राजवंशी पिता स्वर्गीय जमुना राजवंशी, ग्राम नौवाचक निवासी के रूप में की गई है। जबकि 27 वर्षीय राकेश राजवंसी पिता साहो राजवंसी रामडीह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए कोडरमा रेफर किया गया घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामडीह में शव को गया देवघर मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ सौरभ कुमार, सीओ ओमप्रकाश बडा़ईक, थाना प्रभारी विजय गुप्ता के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से 12 बजे रात्रि सड़क जाम हटाया गया।गांव वाले के अनुसार नौवाचक निवासी फागु राजवंशी बासोडीह की ओर से अपने घर शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे जा रहा था कि अचानक उसी दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल जे एच 12 एल 2812 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे खड़े रामडीह निवासी राकेश कुमार को भी मोटरसाइकिल ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे वे भी बुरी तरह जख्मी हो गए। मोटरसाइकिल चालक गौरव कुमार पिता अरविंद सिंह ग्राम मरचोई को घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पकड़कर सतगावां पुलिस के हवाले किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता हैं कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से हैं। मृतक के कामाई से घर परिवार का पोषण पालन होता था। मृतक के एक पुत्र है जो मानसिक रूप से पीड़ित है। वहीं मृतक के पत्नी कारी देवी ने घटना को लेकर सतगावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Post