Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चाईबासा में अवैध नकली शराब का गोरख धंधा भंडाफोड़,दो गिरफ्तार 

चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर में सरकारी दुकानों में अवैध नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु में 4 मिनी शराब फैक्ट्री का पता चला, जहां अवैध तरीके से नकली शराब बनाकर सरकारी शराब की दुकानों पर भेजा जा रहा था। इस कारोबार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मिलीभगत भी सामने आ रही है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है।

दो आरोपी, जो चाईबासा के यशोदा चौक के पास स्थित सरकारी शराब की दुकान में कर्मचारी थे, को गिरफ्तार किया गया। मिनी शराब फैक्ट्री में खाली बोतलें, शराब बनाने का केमिकल, ब्रांड के स्टीकर और झारखंड सरकार का सील बरामद हुआ है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Post