देवघर-शिवगंगा रोड स्थित हँसकुप के पास तीन मंजिली इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।जबकि, 7 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सका है।मकान मालिक पर केस दर्ज किया गया है।
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि बहुमंजिला इमारत के गिरने से मलबे में फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ की टीम, दंडाधिकारी, स्वास्थ्य के चिकित्सक व कर्मी, नगर निगम, पुलिस प्रशासन की टीम व मीडिया बंधुओं के साथ बचाव एवं राहत कार्य में जुटे सभी स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। मालूम हो कि अहले सुबह देवघर में नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास बड़ा हादसा घटी थी। घटना की सूचना मिलते ही सांसद निशिकांत दुबे, उपायुक्त विशाल सागर, एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची थी।