जमशेदपुर- शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुए 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को बर्मामाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ये बरामद हुए वाहन अधिकतर कंपनी गेट के पास मजदूरों द्वारा लगाए गए थे। अभियुक्त सतपाल सिंह और अंकित सोनकर ने अपनी गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया कि उन्होंने इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया था और इन्हें 15,000 से 20,000 रुपये में बेचने की कोशिश की थी।
बर्मामाइंस पुलिस ने इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर अभियुक्तों को हिरासत में लिया और उनसे आवश्यक पूछताछ की गई। इसके अलावा, चोरी के मोटरसाइकिलों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में लावारिस हालत में पार्किंग में खड़े वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है। अभियुक्तों से और भी जुड़े लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है, ताकि वे भी गिरफ्तार किए जा सकें।