Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

न्यू बारीडीह पार्क के पास पुराने झगड़े को सुलझाने गए दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

जमशेदपुर

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह पार्क के पास गुरुवार रात पुराने झगड़े को सुलझाने गए दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक पक्ष के सुमित सिंह, अरुण लोहार और गुरनाम घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां सुमित सिंह और अरुण लोहार को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि गुरनाम को अंदरुनी चोटें लगी हैं। इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

 

घटना के बारे में गुरनाम ने बताया कि इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करने को लेकर टिनप्लेट निवासी इंद्रजीत सिंह के साथ बहसबाजी हुई थी। दोनों एक-दूसरे को फोन पर धमकी देने लगे। गुरनाम ने इसकी जानकारी सुमित को दी, जिसके बाद सुमित ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने की बात कही। गुरुवार रात 8 बजे सभी न्यू बारीडीह पार्क पहुंचे, जहां इंद्रजीत सिंह और अंशू 10-12 अन्य युवकों के साथ धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे। समझौते के बीच ही उन्होंने हमला शुरू कर दिया, जिसमें सुमित, अरुण और गुरनाम घायल हो गए।

 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Post