Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

नगदी समेत लाखों का माल उड़ा ले गए चोर

पलामू

जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली गांव में गुरुवार की रात दो घरों से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरों ने चुरा लिया। भुक्तभोगी दिग्विजय शर्मा ने बताया कि मोहम्मद गंज के माली गांव स्थित उनके पैतृक आवास से गुरुवार की रात बैंड घर से चोरों ने दस हजार रूपए नगदी समेत कई सोने और चांदी के लाखो रुपए के आभूषण चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ डाल्टनगंज में थे। घर में ताला बंद था। इसी बीच सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। घर जाकर देखा तो उनके घर के सभी ताले टूटे पड़े हैं और बक्से का ताला भी टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। वही उनके पड़ोसी सुदामा विश्वकर्मा के घर भी चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मोहम्मदगंज थाना में दी और कार्रवाई की मांग की है।

Related Post