ज़ब कोई नहीं संभाले तो संभालते हैं श्याम…
कोडरमा
श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में एकादशी को लेकर शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित गुरु कृपा शांति भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम व अन्य देवी देवताओं का दरबार सजाया गया. ज्योत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें यजमान के रूप में अमित गुप्ता व दीपक गुप्ता शामिल हुए. गणेश वंदना सत्येंद्र सिन्हा ने प्रस्तुत किया. इसके उपरांत भजनो का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें मनोज माथुर ने बजरंग बली मेरी नाव चली…, पंकज केसरी ने ज़ब कोई ना संभाले तो संभालता है श्याम, कोई ना कोई रास्ता निकालता है…,गिरधारी सोमानी ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, राजा चौरसिया ने खुला हुआ है खुला रहेगा बाबा श्याम का…, आराध्या देवी ने देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ…, सीमा सहल ने बाबा का लेकर नाम करेगा काम…, संगीता जेठवा ने श्याम नाम के हीरे मोती मैं तो बिखराउ गली गली…, पूनम सेठ ने बजाओ राधा नाम की ताली… आराधना सिंह ने बनवारी रे जीने का यही है सहारा…, दीपक बंसत, धीरज पांडेय सहित अन्य भजन गायकों ने बाबा श्याम सहित विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तो को झूमते रहे. मौके पर मंडल के संरक्षक श्याम सुंदर सिंघानिया और लक्ष्मी देवी सिंघानिया ने गुरु कृपा शांति भवन की अनीता दीदी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. मौके पर विवेक सहल, दीपेश जेठवा, पंकज तर्वे, रंधीर कपसीमे, वृजमोहन महेशवरी, मनोज चौधरी, अनिल चौधरी, सुरेश पचीसिया, राजेंद्र वर्मा, रंजीत श्रीवास्तव, पप्पू कंदोई, संतोष सिंदुरिया सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे. इसके पूर्व दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ. जिसमें यजमान के रूप में कृष्णा देवी, सुनिली अठघरा, दीपा गुप्ता, द्रोपदी देवी, विद्यावती देवी एवं पाठ में प्रेमलता देवी, मुन्नी देवी, किरण देवी सहित 50 महिलाएं शामिल थी.
श्याम मंदिर में आयोजित ताली कीर्तन में झूमते रहे श्रद्धालु
शहर के पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा. मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तो और गायकों ने ताली कीर्तन के माध्यम से शीश के दानी महा बलवानी खाटूवाले श्याम…, किसी को राम किसी को श्याम किसी को घनश्याम प्यारा है… जैसे भजनो पर कार्यक्रम स्थल भक्तिमय बन गया. बीच बीच में कार्यक्रम स्थल जय श्री श्याम और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के जयकारों से गूंजयमान होता रहा. मौके पर मनोज पिलानिया, संजू पिलानिया, संदीप हिसारिया, पप्पू सिंह, संतोष लड्ढा, संजय नरेडी, सुभम कुमार, यश दाहिमा, अनुराग हिसारिया, तनमय लड्ढा, रोहित कुमार, विष्णु चौधरी, महावीर खेतान, मधु सिंह आदि मौजूद थे.
श्याम शरण में आजा रे के द्वारा हनुमान मंदिर में भोग का वितरण
श्याम शरण में आजा रे के द्वारा श्यामा चावल से निर्मित खीर का वितरण स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में किया गया. इस अवसर पर करीब 250 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर श्याम शरण में आजा रे के पप्पू सिंह, अविनाश कपसीमे ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले एकादशी में अलग अलग स्थलों पर प्रसाद वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर राजू अजमानी, जोशी कुमार, रणधीर कपसीमे, मनोज अजमानी, उतकर्ष भदानी, विकास अठघरा, श्रेयांश भदानी, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, मधु सिंह, अदिति हर्ष राज आदि मौजूद थे.