Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा अपना फॉर्मेशन वीक उत्सव को आगे बढ़ाते हुए आजप्लांटेशन ऑफ़ सेपलिंग्स* का आयोजन *दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची में सुबह 11:00 बजे किया गया।

इस कार्यक्रम मे आम, अम्रुध, लिली, नीम, गुलाब, नाग चंपा, आदि के 51 पौधे लगाए गए।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती स्वर्णा मिश्रा, शाखा सचिव विजय सोनी, शाखा कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मेघा चौधरी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना रहल, शिक्षिका श्रीमती राखी चौधरी, श्रीमान अनिल सर, संख्या में स्कूली छात्र, आदि का योगदान रहा।

 

*अंशुल रिंगसिया*

*शाखा अध्यक्ष*

 

*विजय सोनी*

*शाखा सचिव*

 

*प्रतीक अग्रवाल*

*कोषध्यक्ष*

 

*मेघा चौधरी*

*संयोजक*

Related Post