चांडिल ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय चौकीदार संघ नीमडीह, चांडिल, चौका ,ईचागढ़ तिरुलडीह द्वारा झामुमो कार्यालय में झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा को चौकीदार बहली की त्रुटि पूर्ण लिस्ट को पुनः सर्वेक्षण बहली की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा. चौकी दारो का कहना है की पूर्व में कार्यरत स्थानीय पुराने लोगो को चिन्हित कर चौकीदार में जारी लिस्ट को संशोधन सही लोगो को बहाल किया जाय. इस अवसर पर सुनील गोप, सीमांतो गोप,
नितेन माहली,आकाश माहली,नवदीप कुम्हार, सिदाम लोहार,मजबूर तांती, राजेन बागती,गीता परमाणिक, रवि वास्के, आदि शामिल थे.

