चांडिल चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबानी में अच्छी वर्षा को लेकर जातल पूजा विधिवत आयोजित हुई. पूर्वजों से चली आ रही परंपरा बंगला आषाढ़ महीना के 7 दिन में अम्बावती की शुभ अवसर पर आसनबनी मौजा में ग्राम देवता जाताल पूजा लाया उछाप पहाड़िया और कुडूम लायक भूषण पहाड़िया द्वारा की गई.मौके पर आधा दर्जन बकरे की बलि दी गई. आसनबनी मौजा के विभिन्न टोला के ग्रामीणों के साथ पूजा पाठ करने के दौरान ग्राम देवता से प्रार्थना करते हैं की अच्छे बारिश एवं अच्छी फसल होने की कामना की गई. समाज सेवी दलमा टाइगर के नाम से मशहूर शुखलाल पहाड़िया, पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह सरदार, अजय पहाड़िया,ठाकुर दास, सुरेंद्र महतो, मनिंदर उरांव, रोहिण चंद्र उरांव, रामपद सिंह आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.,

