पोटका
जिला परिषद सविता सरदार ने विषण गर्मी और पानी के गंभीर समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत हेतु अपने परिषद क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल और जलमीनार के अभिलम्ब मरम्मत हेतु पोटका प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी को सात सुत्री ज्ञापन सौंपा | जिसमें क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल और जलमीनार का सूची दिया गया है |भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार ने इस सूची के अलावा भी और कोई चापाकल और जलमीनार खराब हो तो उसे भी मरम्मत करने का आग्रह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से किया गया | सूची इस प्रकार है चाकड़ी पंचायत – चाकड़ी गाँव के मुड़ासाई टोला में भरत सरदार के घर सामने का जलमीनार, पोड़ाहातु गाँव के धनेश्वर सरदार के घर सामने का चापाकल, टेपाटाड़ी गाँव के बीरचांद सरदार के घर सामने का चापाकल २, टांगराईन पंचायत – पुटलुपूंग गाँव में हरिश्चन्द्र खांडवाल के घर सामने का चापाकल, मुहुलडीहा गाँव में सपन मंडल और दीपक मंडल के घर सामने का चापाकल 3, कोवाली पंचायत – कोवाली गाँव में शरद सिंहदेव के घर सामने का चापाकल, हारीडीह गाँव में लखिन्द्र सरदार के घर सामने का चापाकल 4, नारदा पंचायत – बोंगाडुगरी गाँव में सुनील सरदार के घर सामने का चापाकल, कुन्द्रुकोचा गाँव के कामारटोला में नरेन सरदार के घर सामने का चापाकल 5, जामदा पंचायत – उलानसाई गाँव में रामदास सरदार के घर सामने का जलमीनार और निखिल सरदार के घर सामने का चापाकल, भेलाईडीह हाट टाड़ चौक का चापाकल, पोड़ा भालकी गाँव में रासबिहारी मंडल के घर सामने का चापाकल , हरिमंदिर के सामने का चापाकल और शिवमंदिर सामने का जलमीनार 6, जानमडीह पंचायत – सुफल भालकी गाँव में महानंद मंडल के घर सामने का चापाकल, बुकामडीह गाँव में राजेश वास्के के घर सामने का चापाकल 7, बड़ा तिलाईझोर में मेघु पुरान के घर सामने का चापाकल | प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महोदय ने जल्द खराब पड़े चापाकल और जलमीनार को मरम्मत का आश्वासन दिया |
मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, राहुल राय, प्रणव मंडल, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल, समीर सरदार उपस्थित रहे |