Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

आसनबनी फरार ग्राम प्रधान प्रबोध दसवें दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

चांडिल आसनबनी में 5 जून को शंकर महतो पर जानलेवा हमले मामले के मुख्य अभियुक्त फरार ग्रामप्रधान प्रबोध उरांव को दसवें दिन भी चांडिल पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी.ग्राम प्रधान सह भूमाफिया प्रबोध उरांव के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सीमेंट दुकान , फेवर ब्लॉक फैक्टरी आदि में विगत 10 दिनों से ताले लटके हुए है और ताले लटके हुए है. बता दे ग्राम प्रधान सह भूमाफिया प्रबोध उरांव , भाई फलार उरांव, बिधेसवार मांझी, निरंजन उरांव, दुर्गा उरांव, मनोज उरांव सहित 6 पर धारा भारतीय दण्ड विधान की धाराएं – 307, 379, 504, 506, 326,325,324,323,341,148,147,149 के अंतर्गत नामदार्ज मामला चांडिल थाना में दर्ज है. इधर टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज रात गंभीर रूप से घायल होटल व्यवसाई शंकर महतो के परिजनों ने पुलिस प्रशासन द्वारा अभियुक्त ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव को गिरफ्तार नही किए जाने से नाराजगी जताई है. चौक चौराहों में चर्चा है आम है की राजनीति दबाव में पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव की गिरफ्तार नही कर रही है. जल्द ही उक्त मामले को लेकर परिजनों और प्रबुद्ध नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल कोल्हान डी. आई.जी. से मिलेगा .

इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता अजीत तिर्की ने बताया आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी जारी है.

Related Post