Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

विधायक संजीव सरदार गरीब परिवार का TMH का बकाया राशि 200,092 रू० माफ करवाकर शव मुक्त कराए

पोटका

 

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत दिगारसाई ग्राम निवासी विष्णु प्रिया सरदार को गंभीर बीमारी के कारण परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती किया था । ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी । इलाज के दौरान अस्पताल का कुल बिल – 301,092 रु० हो गया था । मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में 101,000 रू० ही भुगतान कर पाए थे, परिवार की वित्तीय स्थिति काफी खराब होने के कारण बकाया राशि 200,092 रू० भुगतान करने में असमर्थ थे, जिसके कारण अस्पताल से परिजनों को शव नहीं मिल पा रहा था, इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार को दी, विधायक ने तत्काल आपने संज्ञान में लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से वार्ता कर बकाया बिल 200,092 रू० माफ कराए । जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को शव सौंपा गया ।

इसके लिए मृतक के परिजनों ने विधायक संजीव सरदार को तहे दिल से धन्यवाद दिए ।

 

#संजीव_है_तो_संभव_है✅✅

Related Post