Tue. Oct 22nd, 2024

डालसा सचिव के निर्देश पर लीगल एड क्लिनिक पोटका के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

पोटका

_जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद जी के निर्देश पर पोटका प्रखंड के चांदपुर गांव अंतर्गत पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया आज के इस कार्यक्रम में डालसा जमशेदपुर से लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह तथा स्थानीय मुखिया श्री मति सुनीता सिंह उपस्थित थे जिनके द्वारा अपने वक्तव्य में बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को नशा के प्रति ज्यादा सचेत रहने का सलाह दिया क्योंकि जब बच्चे युवा अवस्था में पहुंचते हैं तो वे शौक से नशा का सेवन करतें हैं और धीरे धीरे ये शौक उसके आदत बन जाति है और ये नशा एक दिन दादा जी या पिता जी के जूठा बीड़ी से शुरू हो कर आफिन चरस तक पहुंच जाती है अपने मादक द्रव्य खरीदने के लिए ये चोरी तक करने से भी बाज नही आते और तो और नशे के हालत में ये बोहूत प्रकार के कु कृत्य भी करते जाते हैं आखिर में इन जैसों का मंजिल जेल होता है पी एल वी चयन कुमार मंडल के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा विश्व तंबाकू दिवस पहली बार चौबीस घंटे के लिए सभी को तंबाकू सेवन से दूर रख कर सन 1988 को मनाने की शुरुआत की गई थी जिसका एक मात्र उद्देश्य था लोगों को नशीले पदार्थों से दूर करना हमारे देश के सभी वयस्क में से 29 प्रतिशत महिलाएं और पुरुष इस प्रकार के नशा के आदि है इसे जागरूक करने की जरूरत है मुखिया श्री मति सुनीता सिंह ने डालसा को इस तरह का जागरुकता अभियान चलाने के लिए आभार प्रकट किया आज के कार्यक्रम में बच्चों का चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया उपस्थित अतिथियों के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम का संचालन डोबो चाकिया के द्वारा किया गया मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह,मुखिया सुनीता सिंह,पी एल वी अरुण कुमार रजक,चयन कुमार मंडल,डोबो चाकिया,छकू माझी,सीताराम भकत,बरनाली,यमुना,दमयंती,मदन आदि मौजूद थे

Related Post