Fri. Oct 18th, 2024

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जनजाति आदिवासी मातृभाषा के सर्वेक्षण तिथि बढ़ाया जाए

पोटका

पोटका के बड़ा सिगदी में आदिवासी भूमिज- समाज झारखंड की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रेस वार्ता में झारखंड सरकार की ओर से स्कूली शिक्षा एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 6-5 – 2024 चिट्ठी के आधार पर आदिवासी भूमिज- समाज झारखंड की ओर से संज्ञान लेते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें में चिट्ठी में उल्लेखित सर्वेक्षण कटऑफ डेट तीन चरणों में दिया गया है विद्यालय स्तर पर, प्रखंड स्तर पर और जिला स्तर पर। 15 जून 2024 को रखा गया है जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्वेक्षण शिक्षक सर्वेक्षण सीआरपी, सर्वेक्षण बीआरपी एवं प्रधान अध्यापक व प्रभारी ज़िम्मेदारी व हस्ताक्षर दिया गया है शायद हि इसको पूरा कर पाएंगे क्योंकि शिक्षक, सीआरपी बीआरपी और प्रधान अध्यापक लोकसभा चुनाव 2024 के कार्य में व्यस्त है। इसमें जनजातीय मातृ भाषा भूमिज भाषा का सर्वेक्षण में भूमिज भाषा को न्याय दिलाने की संभावना नहीं दिखता है। अत; स्थिति को चुनाव के बाद एक महीना का समय देकर भूमिज समुदाय के मातृभाषा के साथ-साथ हर आदिवासी जनजातीय समुदाय के भाषा को समृद्ध दिलाने का आदिवासी भूमिज- समाज आग्रह करता है। राज्य के 24 जिले में आदिवासी भूमि समाज के निवास करने वाले और विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आदिवासी भूमि समाज की ओर से अपील है इस सर्वेक्षण में सहयोग देकर जनजाति भूमिज भाषा का प्रयोग कर आदिवासी भाषाओं का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योगदान करें। विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं सीआरपी, बीआरपी, एवं प्रधान अध्यापकों से अपील है कि इस सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। मौके पर आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, समाज सेवी हरीश सिंह भूमिज,, सुदर्शन भूमिज, विभीषण समाद, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, दिगर जयपाल सिंह सरदार, सुखदेव सरदार आदि शामिल हुए।

Related Post