Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

टाटा स्टील प्लांट डंपिंग याड दो की हत्या

सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील प्लांट के डंपिंग यार्ड में दो लोगों की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में एक लोडर वाहन चालक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. वहीं कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया टाटा स्टील कंपनी परिसर डंपिंग स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप माफियाओं ने एमजी लॉजिस्टिक्स कंपनी के लोडर वाहन चालक अभय सिंह को जबरन रोकने का प्रयास किया. जब वे नहीं रुके तो माफियाओं ने मारपीट कर उन्हें पत्थर से कूच-कूच कर मौत के घाट उतार दिया. इधर, घटना के बाद स्क्रैप यार्ड में चोरी की नीयत से घुसे गोविंद कालिंदी नामक व्यक्ति को कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कंपनी के बाहर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मौके पर गम्हरिया पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.

Related Post