Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने 22 ड्राॅप आउट बच्चों को किया स्कूल में दाखिल।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज- ने गिरी भारती हाई स्कूल में ड्राॅप आउट 22 छात्र- छात्राओं को नामांकन कराया ताकि छात्र- छात्राओ शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बना सके । बही हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के गांव भेलाईडीह, कुम्हार पाड़ा, एवं गुप्ता पाड़ा के यह सभी बच्चों के आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण 5 साल पहले विद्यालय छोड़ चुके थे। पोटका प्रखंड के सीआरपी बबलू महतो की उपस्थिति में कक्षा 9 एवं 10 में छात्र- छात्राओ को नामांकन कराया गया। बताया जा रहा है कि यह छात्र- छात्राओं 4 से 5 साल पहले विद्यालय में अध्यनरत थे। ईनके माता-पिता मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में जाते थे।

Related Post