Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

चौका पुलिस ने दो अवैध दारु भट्टी को किया नष्ट, संचालक फरार,

चांडिल चौका पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ अभियान चला कर दो अवैध शराब भट्टी चुलाइ करते ध्वस्त कर 15 लीटर देशी दारु जप्त किया 250 किलो जावा की विनिष्ट किया. मौके से संचालक फरार. चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने पुलिमेंस बल के साथ बालीडीह और खूंटी गांव अवैध दारु भट्टी को ध्वस्त कर दिया ,मौके से संचालक ओर मजदूर फरार हो गए . पुलिस जहां शातिर अपराधियों को पकड़ने का दम भरती है दारु चुलाई भट्टी के संचालक पुलिस पकड़ने में पिछड़ी साबित हो रही है.

Related Post