Breaking
Fri. May 2nd, 2025

भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के प्रचार अभियान में ग्रामीणों का भारी संख्या में रुझान

चांडिल लोक सभा चुनाव प्रचार के दूसरे दिन चांडिल प्रखंड विभिन्न क्षेत्रों तामोलिया, कपाली, गौरी डोबो आदि में एन. डी. ए. गठबंधन प्रत्याशी भाजपा सांसद संजय सेठ की नुक्कड़ सभाओं में भारी संख्या में जुट रहे ग्रामीणों के रुझान देख संजय सेठ उत्साहित नजर आए. राजनीति विश्लेषकों की माने तो अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भाजपा में कमबैक से भाजपा मजबूत हुई है ,जो संजय सेठ के दो दिवसीय दौरे में ईचागढ़ से तमोलिया तक के चुनाव प्रचार अभियान के क्रम में दिखाई दिया. संसद संजय सेठ का 1.50.लाख पार का दावा सही प्रतीत होता नजर आ रहा है. वही आजसू पार्टी के नेता हरे लाल महतो की राजनीति मजबूरी कहे तो ज्यादा बेहतर होगा , उनको संजय सेठ के चुनाव प्रचार में सहभागिता का आलाकमान के निर्देश के पालन करने की . ठीक उल्ट आजसू पार्टी के समर्थको की 2019 विधान सभा चुनाव में हार की टीस अभी भी सता रही है.ये एक दमदार वजह है की पूरे उत्साह से भाजपा के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पा रहे है। अभी कुछ कहना जल्द बाजी होंगी लेकिन संशय बरकार है की उन्हे अभी से यह भय सता रहा है कही 2019 की तरह समीकरण हुए और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के खाते में सीट के प्रवल दावेदार अरविंद सिंह और किंतु परंतु की परिस्थिति में सारथी महतो को मिलने की स्थित हुई तो फिर आजसू कार्यकर्ताओं का क्या होंगा?

*आजसू पार्टी को झटका* , खबर ये है की आजसू पार्टी पुराने वरीय कार्यकर्ता धातकीडीह निवासी सुभाष महतो ने पार्टी की प्राथमिकता से त्याग पत्र दे दिया है। ये राजनीति घटना तो लोक सभा चुनाव के क्रम में असंतोष की चिंगारी का काम करेगी ?

Related Post