चांडिल चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत में भूमाफियाओ की काली नजर करोड़ो की सरकारी जमीन पर , बुलडोजर चलाकर किया समतली करण.
चांडिल प्रखंड के राजनेता और जनता चुनावी माहौल में लगी हुई है वही प्रशासनिक पदाधिकारी लोक सभा चुनाव सुचारू तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों में लगे हुए है, इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाकर , जिसमे सत्ता पक्ष के भूमाफिया का संगठित गिरोह ने आसानबनी पंचायत अंतर्गत रांगाखेन्ना में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पारडीह निवासी भू – माफिया मनोज यादव ने जेसीबी के द्वारा फदलोगोडा काली मंदिर के पीछे, स्थित लीडिंग कंस्ट्रक्शन के पीच मिक्सचर प्लांट बाउंड्री वॉल की सीमा से लगी सरकारी भूमि ( खास जमीन) थाना – 325, खाता – 460, प्लॉट – 2535 रकवा – 2.53 एकड़ जमीन का समतली करण करवाया गया है . स्थानीय ग्रामीण ने बताया सत्ताधारी दल नेताओ के द्वारा खास भूमि को बेचने का जुगाड बैठा रहे है. रांगाखेन्ना में उक्त सरकारी भूमि में छोटे छोटे बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलते है ,अगर खास भूमि ऐसे जमशेदपुर के लोग फैक्टरी खोल लेंगे गांव के लोग कहा जाएंगे .देखने में आया की ग्रामीणों में भूमाफियाओं का इतना दब दबा है की कहते है मेरा नाम नही लेना. पूर्व में भी खास भूमि बेची गई . पूरे आसनबनी पंचायत की सीमा पूर्वी सिंहभूम से लगे होने के कारण भू माफियाओं की नजर लगी हुई है जो ,आदिवासी और सरकारी भूमि को फर्जीवाड़े कर बचने की कला में माहिर है. इस पूरे मामले में पूर्व और तत्कालीन दोनो पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका विवादित रही है.इनकी जान बूझ कर चुपी मिली भगत की ओर इशारा है. इस संबंध में आसंबानी पंचायत वार्ड सदस्य मलिंदर उरांव ने कहा खास जमीन ग्राम पंचायत की होती है पूरे मामले को लेकर जल्द ही ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला उपायुक्त से मिलेंगे.