Sat. Jul 27th, 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की MainBhiElectionAmbassadorसोशल मीडिया अभियान में हिस्सा लेने की अपील

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा दिनांक 07.05.2024 दिन मंगलवार को संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी Social Media Handles यथा फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर #MainBhiElectionAmbassador सोशल मीडिया अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है।इस अभियान में व्यापक रूप से सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है। इस अभियान में आप अपने वोटर कार्ड के साथ सेल्फी, किसी मतदाता को निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए तथा किसी भी निर्वाचन संबंधी गतिविधि की तस्वीर लगाकर #MainBhiElectionAmbassador हैशटैग लगाते हुए पोस्ट कर सकते है।ध्यान रहे कि यह पोस्ट दिए गए समय अंतराल में ही हो और हैशटैग यथावत रहे। जिसके माध्यम से सभी मतदाता इस अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी अपने अपने स्तर से आमजनों तक यह जानकारी प्रेषित कर रहे है। साथ ही जिले के सभी स्टेक होल्डर्स (चैंबर ऑफ कॉमर्स, JSLPS, NULM के अलावा जिले के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन का वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया कैंपेन को सफल बनाने के लिए सभी की भूमिका अहम है, सभी के सहयोग और समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकेगा। फोटो वीडियो न होने के स्थिति में आप पूर्व में स्वीप के तहत् किए गए गतिविधियों के फोटो एवं वीडियो भी उक्त #MainBhiElectionAmbassador अभियान के क्रम में अपलोड किए जा सकते हैं।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post