वार्षिक आम सभा का आयोजन बिस्टुपुर स्थित होटल चाय बक्रे मे हुआ
सभा में अधक्ष्य रवि कुमार गुप्ता ने सबका स्वागत किया तथा शाखा सचिव अंशुल रिंगासिया द्वारा साल भर शाखा द्वारा किए हुए कार्यों का विवरण दिया। इसके बाद शाखा कोषाधक्ष्य आदित्य जजोडिया ने आय का विवरण दिया।
सभा में नए सत्र के लिए चुनाव पदाधिकारी सुगम सरायवाला जी की उपस्तिथि में नई टीम का गठन हुआ जिसमें सर्व सहमति से श्री अंशुल रिंगासिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया!
साथ ही आम सभा के बाद वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
रवि कुमार गुप्ता
शाखा अध्यक्ष
अंशुल रिंगासिया
शाखा सचिव