Sat. Jul 27th, 2024

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती पहुंचे पोटका, हाता में किया गया जोरदार स्वागत।

जमशेदपुर /पोटका

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती सोमवार 29 अप्रैल 2024 को पोटका पहुंचकर, पोटका विधायक संजीव सरदार और कार्यकर्ताओं से हाता स्थित कार्यालय में भेंट की एवं बैठक में शामिल हुए। बैठक में समीर मोहंती, ने कहा कि मैं गुरुजी शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आभारी हूं कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जमशेदपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है मैं इसे स्वीकार किया तथा चुनाव में विजयी होने के लिए पुरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर दिन रात एक कर जनता का आशीर्वाद लुंगा। समीर मोहंती ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र झामुमो का गढ़ रहा है। मुझे इंडिया गठबंधन के सभी दलों कांग्रेस,राजद, सीपीआई, सीपीएम, तृणमूल कांग्रेस का पुरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह जो सीट आसानी से जीता जा सकता है। राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हेमंत सोरेन को भाजपा ने षडयंत्र कर जेल भेजा है, इससे राज्य में भाजपा के प्रति आक्रोश है। इसका भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा सभी प्रखंड में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगेगा। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी समीर मोहंती का माला पहनाकर स्वागत किया। पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहां कि झामुमो पार्टी ने एक साधारण परिवार का शिक्षित व्यक्ति को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस तरह का निर्णय का स्वागत है । उन्होंने कहा प्रत्याशी पोटका विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा कर गांव घूम घूम कर ग्रामीणों का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने अपनी कार्यकर्ताओ से कहा कि समीर मोहंती को विजय बनाने के लिए अभी से जुट जाएं। इस अवसर पर आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रावती महतो, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, रजनी षांडगी, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन,भुगलू टुडू,अ.रहमान,जिकरुल होता, हितेश भकत, मुखिया कार्तिक मुर्मू व असीत सरदार, बिरेन पात्र,रुहीतोष पाल, ओमप्रकाश गुप्ता,ग्रामप्रधान मो.असलम, मुकेश सीट, रमेश सोरेन फलिंद्र गोप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झामुमो पार्टी ने एक साधारण परिवार के आंदोलनकारी व शिक्षित व्यक्ति समीर मोहंती को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इस निर्णय का स्वागत है। प्रत्याशी पोटका विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा कर ग्रामीणों से आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि समीर मोहंती को विजयी बनाने में अभी से जुट जाएं।

Related Post