Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चांडिल हाट तोला अखाड़ा रामनवमी विसर्जन जुलूस दिखाए करतब

चांडिल: रामनवमी विसर्जन जुलूस बजरंग अखाड़ा चांडिल हात्तोल्ला कमिटी द्वारा शोभायात्रा सह झंडा विसर्जन जुलूस धूमधाम से निकला .झंडा जुलूस गाजे बाजे के साथ जय श्री राम, जय बजरंग के जयकारे और पारम्परिक अस्त्र शस्त्रों भाला, टांगी, तलवार ,आदि लहराते हुए जमशेदपुर पुरुलिया मार्ग पर निकला. इसी क्रम में पूर्व जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक , झामुमो नेता पप्पू वर्मा, समाज सेवी हिकीम महतो, आदि को दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया. झंडा विसर्जन जुलूस ,नामो पाड़ा, चौक बाजार, बस स्टेंड, डैम रोड पहुंचकर समाप्त हो गया. शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण झांकी का रामभक्त सेल्फी लेते नजर आए .जुलूस में शामिल युवा रामभक्तो ने जगह जगह अस्त्र – शास्त्र से नायाब खेलो का प्रदर्शन कर खूब जयकारे लगे . आमंत्रित सदस्यो के द्वारा जुलूस के क्रम में पारंपरिक विशेष कर लाठी से आकर्षक खेल दिखाए. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे .भारी वाहन आवाजाही नियंत्रित किया गया था. साथ ही विद्युत आपूर्ति भी झंडा जुलूस के क्रम में बंद थी.. झंडा जुलूस में महिला, पुरष,युवा,सहित बच्चो में उत्साह देखा गया. कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने शरबत, गुड,चना,पेयजल का वितरण किया. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात किए थे . जुलूस के दौरान पुलिस बल के साथ गास्ती कर रहे थे. कमिटी के सुनील गोप मिलु प्रामाणिक , नीतीश दा, आदि मौजूद थे.

Related Post