Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

चौका मोड़ पर पनशाला का उद्घाटन राहगीरों को राहत

चांडिल भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यस्तम चौका मोड़ मार्ग स्थित पुलिया के नीचे पनशाला का शुभारंभ।जिसका शुभारंभ जयदा मंदिर महंत बाबा केशवानंद सरस्वती ने विधिवत फीता काटकर किया।इस मौके पर जीप सदस्य सविता मार्डी, समाजसेवी हिकिम महतो, रासु गोराई इंद्रजीत साव,शत्रुघ्न महतो,अशोक गोराई,शेखर महतो,बसंत प्रमाणिक, आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

Related Post