Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

इटोर गांव में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर चालक की मौत, ट्रैक्टर में सवार चार मजदूर घायल

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटोर पंचायत के इटोर गांव के तालाब मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर चालक की मौत हो गई. घटना गुरुवार दिन के करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक रूंगसाई गांव निवासी मोटू टोप्पो चार मजदूरों को लेकर मिट्टी लाने के लिए गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर और नियंत्रित होकर इटोर तालाब के मोड पास पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दबकर मोटू टोप्पो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर में सवार अन्य चार मजदूरों को हल्की चोट आई है.

 

घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया व उप प्रमुख विनय प्रधान घटनास्थल पहुंचे और चक्रधरपुर थाना को सूचित किया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दवे चालक का शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. ‌बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में सवार चारों मजदूर मटियाली साई के रहने वाले है. इधर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक की शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जबकि पुलिस मजदूरों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Post