Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पारंपरिक चैत्र पर्व का होगा आयोजन प्रशासनिक चैत्र पर्व का बहिष्कार करेंगे अधिकतर कलाकार

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से जेल रोड बजरंगबली मंदिर के समक्ष मैदान में पारंपरिक चइत परब 2024 आयोजन का विधिवत पारंपरिक मिट्टी गोबर से तैयार आसर का पूजा पाठ कर आज अखाड़ा माडा के साथ शुभारंभ किया जायेगा,अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को रात – 9:00 बजे मंच का उदघाटन एसोसिएशन के संरक्षण मनोज चौधरी के कर कमलों से सुसंपन्न होगा,तत्पश्चात छऊ के पुरोधाओं को एसोसिएशन द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया जायेगा,तदोपरांत शिव आराधना यात्राघट के साथ पूरे रात सिर्फ सरायकेला शैली का ही एक से बढ़कर एक नृत्य सभी अखाड़ो के मंचस्थ छऊ के वरीय कलाकार पुराने पारंपरिक नृत्य करेंगे, जिसमें आरती राधा कृष्ण, हर पार्वती, मयूर, नाविक, धीवार, सागर, चंद्रभागा, गरुड़ बासुकी, रात्रि, वरषा और दुर्गा सहित काफी संख्या में नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा उक्त अवसर पर एसोसिएशन के सचिव सुदीप कबी, गुरु मनोरंजन साहू,गुरु रजत पटनायक,गुरु आशीष कर,कामेश्वर भोल,,काशीनाथ कर,राजेश गोप,सुनील दुबे,रूपेश साहू,नीरज पटनायक,अभिनाश कवि,अमित साहू,लिटन महांती,अनिल पटनायक,प्रदीप बसा, पारस नाथ पाथाल,पातु सिंह,पंकज साहू,सनत साहू, शुशील आचार्य, मंगला मुखी, शानकु महतो विनोद प्रधान, लालू महतो, विभीषण महतो सहित काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे ।

Related Post