Sun. Sep 8th, 2024

08 मार्च को श्रीराम के गानों पर गूंजेगा जमशेदपुर हिंदू नववर्ष यात्रा मे आ रही है ओरिजनल गायिका पूजा गुलहानी एवं लेखक नंदु तमराकर

हिंदू नव वर्ष यात्रा हेतु आज दिनांक 07मार्च को होटल दयाल में हिंदू नव वर्ष यात्रा के अध्यक्ष श्री राम बाबू तिवारी जी ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते ते हुए यात्रा से संबंधित अधिकृत रूप से जानकारी साझा किया उन्होंने कहा कि नव वर्ष यात्रा वर्षन वर्ष आयोजित होता रहा है, यात्रा का उद्गम स्थल मानगो डिमना से सुभाष मैदान है, डिमना से सुभाष मैदान भगवा स्नान हेतु सजधज कर तैयार है | हिंदू नव वर्ष यात्रा भव्य शोभा यात्रा का हम सभी सनातनी द्वारा बीजारोपण वर्षों पूर्ण किया गया था जो आज शहर में एक विशाल भव्य हिंदू नव वर्ष यात्रा का रूप लिया हैं और अनवरत यह चलता रहेगा।

हिंदू नववर्ष यात्रा मे आ रही है ओरिजनल गायिका पूजा गुलहानी एवं लेखक नंदु तमराकर जी

चुकीं भारतीय नव वर्ष समूचे देशवासियों के लिए सांस्कृतिक विरासत है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी भगवान विष्णु का प्रथम अवतार भी इसी दिन शुरू हुआ था प्रकृति में नयापन होता है पेड़ पौधों में फूल मंजर कली इसी समय आने आरंभ होते हैं हिंदू नव वर्ष सबके लिए गर्व का क्षण है हम सभी देशवासियों को अपने जीवन संस्कृति के रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए ।

क्योंकि हमारे जो वर्तमान पीढ़ी हैं वह अतीत को भुला चुके हैं उनको हमारे सनातन धर्म का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के बारे में वर्तमान पीढ़ी को जानने चाहिए चुकी आज की पीढ़ी हैप्पी न्यू ईयर जानती है पर उन्हें यह नहीं पता है कि हम सभी सनातन हैं और हम सभी सनातनीयों का कैलेंडर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है विक्रम संवत को मानते हैं जब हम सब शादी- विवाह, भूमि पूजन, शुभकार्य आदि सनातनी नियमनुसार करते है वही अलख आज के युवा पीढी मे जगानी है |

पाश्चात्य कोलाहल में अपनी देश की संस्कृति ना भूलें पश्चिमी सभ्यता कभी भी हमारी बराबरी नहीं कर सकती होहड़ता कभी भी भारतीय समाज का अंग नहीं बन सकता हमारी संस्कृति जीवंत है नववर्ष में हम सभी संकल्प लेकर पाश्चात्य जीवन शैली को अपने जीवन में हावी नहीं होने देंगे हम सभी को भारतीयता के रंग में रंगना होगा और अपने विरासत के प्रति सजग रहना होगा हिंदू नव वर्ष दुनियाभर के हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण समय है यह नए सिरे से शुरू करने नए संकल्प करने और बीते चुके वर्ष को प्रतिबिंबित करने का समय है कई हिंदुओं के लिए नया साल उनकी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने का समय है|

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभायात्रा से सभी सनातनियों का जमीन से जुड़ाव हो, स्वाभिमान का निर्माण हो, सामर्थ्य एवं समरसता का निर्माण हो,

साथ ही जितने भी पूरक यात्रा निकल रहे उन सभी सनातनियों को हमारा समर्थन हैं, हम सब का ध्वज एक ही ध्वज केसरिया ध्वज है जिसके अंतर्गत यात्रा निकाली जा रही है हिंदू नव वर्ष यात्रा हेतु समस्त जमशेदपुर की सनातनीयों, सभी सामाजिक संगठन,व्यापारिक संगठन, राजनीतिक संगठन, से निवेदन है आग्रह है अपनी चट्टानी इरादों के साथ यात्रा में शामिल होकर विशाल हिंदू नव वर्ष यात्रा में भगवा स्नान करने पहुँचे |

साथ ही आचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन द्वारा तय सड़क मार्ग से जो पूर्व की भांति डिमना एम. जी. एम. मैदान से प्रारंभ होकर डिमना रोड, खुदीराम बॉश चौक मानगो, मानगो पुल, एमजीएम अस्पताल, शीतला मंदिर चौक से सब्जी मंडी रोड, चौधरी बिल्डिंग से साकची मुख्य गोल चक्कर होते हुए फिर बंगाल क्लब होते हुए आम बागान मैदान पहुंचेगी, एवं प्रशासन दिशा निर्देश के अंतर्गत अनुशासित एवं मर्यादित तरीके से यात्रा निकाली जायेगी एवं यात्रा की शोभा बढ़ाई जायेगी ।

नव वर्ष की अग्रिम बधाई।

Related Post