Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कपाली मो दिलनवाज हत्याकांड 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार

चांडिल कपाली ओपी अंतर्गत बंधुगोड़ा शाहिद बगान में मो दिलनवाज की पत्थर से कूच कर 4 मार्च 24 हुई निर्मम हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा ,दो अभियुक्त गिरफ्तार । चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवर ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया मृतक मो दिलनवाज और अभियुक्त मो हसनैन अंसारी, उर्फ जावेद उर्फ के.के.बच्चा पिता हाशमी अंसारी,दूसरा आरजू उर्फ मन्नू पिता परवेज आलम, दोनो डांगोंडीह कपाली ओपी निवासी है.ये तीनो बराबर घटनास्थल पर बराबर गांजा नशापान करते थे .किसी बात पर बहसबाहसी हो गई दोनो अभियुक्तो ने कंक्रीट के पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कांड को अंजाम देकर फरार हो गए. दोनो अभियुक्त की निशानी पर एक मोटरसाइकिल, हत्या में प्रयुक्त कंक्रीट का पत्थर, मन्नू के पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन, साथ ही मृतक दिलनवाज का जला हुआ मोबाइल का अंश, ओर अभियुक्त हसनैन अंसारी के पास स्मार्ट फोन बरामद हुआ. छापामार दल में एस. डी.पी. ओ. सुनील रजवार, ,पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार सहित शास्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related Post