Sat. Jul 27th, 2024

11 अप्रैल को मनेगा दिशोम बाहा चांडिल गोलचक्कर

सरायकेला-खरसवा (चांडिल)- झारखण्ड दिशोम बाहा (सरहूल) महोत्सव चांडिल गोलचक्कर 11 अप्रैल को मनेगा इसकी तैयारिया अंतिम छोर पर है, इस महोत्सव मे अनेक वक्ता व पारगाना, भद्द, पराणिक,मांझी हाडाम, नायके ,शिक्षाविद, एक्टर, एक्ट्रेस आदि समाजिक व सामूहिक रुप से हजारो – हजार की तादात मे लोग शिरकत करेगे ,दिशोम जाहेरगाढ चांडिल गोलचक्कर तय कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे बोंगा बुरू यानि पूजा अर्चना किया जायेगा इसके बाद बाहा हाटिग (फूल वितरण) दोपहर 1 बजे से प्रसाद के रुप मे खिचडी वितरण होगा, बाहा (सरहूल) महोत्सव के दौरान दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक पारंपरिक बाहा नृत्य दल द्वारा बाहा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा महोत्सव का समापन शाम 8 बजे होगा ! इस बात की जानकारी दिशोम बाहा कमेटी के प्रवक्ता सुदामा हेम्ब्रम ने दी !!

Related Post