Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर पोटका में, मुख्यमंत्री चांम्पाई सोरेन के द्वारा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया।

कोल्हन विश्वविद्यालय चाईवासा अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड फुटबॉल मैदान में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चाम्पाई सोरेन के द्वारा स्वीकृत पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर चुनावी भी वादा के तहत पोटका, डुमरिया के जनता एवं छात्र छात्रांओ की बहु दीक्षित मांग पोटका प्रखंड के खड़ियासाई में लगभग 40 करोड़ की लागत से डिग्री महाविद्यालय का शिलान्यास दिनांक 15 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन हेलीकॉप्टर की माध्यम से शिलान्यास करने हेतु पोटका पहुंचते ही लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री चांम्पाई सोरेन को जोरदार स्वागत एवं ढोल लंगड़ा बजाकर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री खुद लंगड़ा बजाई। तत्पश्चात मुख्यमंत्री चांम्पाई सोरेन के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री चाम्पाई सोरेन ने केंद्र सरकार के बारे में आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है। केंद्र सरकार आदिवासीओं एवं मूलवासीओं के साथ भी धोखा किया है जिसके कारण झारखंड सरकार की ओर से पूरे झारखंड राज्य में आवुआ आवास योजना का शुरूआत किया गया है, जिसकी लाभ सभी को मिलेगी। डिग्री कॉलेज बन जाने से क्षेत्र की गरीब छात्र- छात्राएं पढ़ पाएगी । मुख्यमंत्री के हाथों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनावी वादा के तहत 2019 में जब झारखंड सरकार बनी तभी मैंने पोटका क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनाने के लिए एक आवेदन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिए थे हमारा विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज का स्थापना हो यह कर जो प्रक्रिया भी हो चुका था । जिसकी सूचना मैंने वर्तमान मुख्यमंत्री को दिए थे। जिसको देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री चांम्पाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज का स्वीकृति कैबिनेट में लाकर देने का काम किया। इसलिए की ईस क्षेत्र की गरीब लोगों के बच्चे माढ़-भात, मुड़ी भात, खाकर भी डिग्री कॉलेज में पड़कर आगे बढ़ सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव राजकमल, पोटका विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राजू गिरी, मोहन कर्मकार डीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ पीयूष सिंहा एसएसपी किशोर कौशल , सीटी एसपी मुकेश कुमार लूणायक, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, के साथ वीडियो ,सीओ आदि उपस्थित रहे।

Related Post