Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

चांपाय बाहा अखड़ा चांपी द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल , खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन। जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक संजीव सरदार

पो ट का के पोड़ाडिहा पंचायत अंतर्गत चांपी स्टेडियम में चांमाय बाहा अखाड़ा चांपी कमेटी द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल स्पोर्ट, सह सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। बही अनुष्ठान में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 32 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर फाइनल खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर, अच्छे खेल खेलने के लिए उनके मनोबल बढ़ाया। विधायक संजीव सरदार, फाइनल खेल के प्रथम, द्वितीय विजेता टिमो, मैन ऑफ़ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण में विधायक के साथ कमेटी के अध्यक्ष ऊतीसर सरदार आदी उपस्थित रहे विधायक संजीव सरदार ने कहा कि फुटबॉल खेल के लिए चांपी स्टेडियम लगातार लोकप्रिय हो रहा है। जो भी टीम एवं खिलाड़ियों इस स्टेडियम में खेलने आता है यहां कईओ का सपना पूरा होता है जो प्राइज का हकदार होता है। लेकिन वैसे टीम एवं खिलाड़ी है जो खेल खेलते समय प्राइज का हकदार नहीं हो पता है , आने वाला फुटबॉल मैच में टीमों के खिलाड़ियों ने ऐसा खेल प्रदर्शन करें कि वह टीम एवं खिलाड़ी प्राइज का हकदार बने सके।मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, वापी भट्ट मिश्रा, मुखिया दुखनी माई सरदार, कमेटी के अध्यक्ष ऊतीसर सरदार, सचिव धीरेंन सरदार, कैसियार धनीराम मुंडा, गणपति सरदार, दशरथ सरदार, ईश्वर मुंडा आदि उपस्थित रहे।

 

Related Post